top of page
कालपी मे चंद मिनटों में शादी-पार्टी के लिए सस्ते में करें गाड़ियों की बुकिंग
ऑनलाइन का जमाना है भाई हर चीज ऑनलाइन करना आसान है और शायद ही ऐसा कोई हो जो ऑनलाइन काम ना करता हो. हां, ये अलग बात है कि जानकारी के अभाव में हम ठगी के शिकार हो जाते हैं. शादी के समय ज्यादा गाड़ियों की जरूरत होती है लेकिन लोकल गाड़ी वाले तो जमकर लूट लेते हैं. इस चक्कर में आप कम गाड़ियों की बुकिंग करते हैं और जिसका असर होता है कि ठूस-ठूस कर लोगों को ले जाते हैं. खर्चा तो होता है लेकिन शिकायत भी खूब होती है.
ऐसे करें बुकिंग-
-
शादी के सीजन में आपको मैरिज या पार्टी बुकिंग का ऑप्शन मिल जाएगा. या समय पर ये लोग मैसेज से जानकारी देते हैं. या ऑफऱ बॉक्स में जाकर जानकारी लें. ऑफर हर यूजर के लिए अलग व समान हो सकता है. यह कंपनी पर निर्भर करता है.
-
ऑफर मिलने की सूरत में आप बूक नाउ पर क्लिक कर बुक कर लें.
-
बुक करने के बाद कंफर्मेशन मैसेज मिलेगा. उसे सेव कर लें.
-
ऑनलाइन बुकिंग करने के दौरान स्थान, समय व तिथि की सही जानकारी दें. साथ ही संपर्क नंबर भी सही दें.
-
कार्यक्र वाले दिन कुछ घंटे पहले इन्हें रिमांइडर भी दें दे.
bottom of page